सम्भल पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों के घर ढोल नगाड़े संग कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि बीते माह सितंबर में जनपद सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
जिसमें एक पक्ष की फायरिंग में महमूद हुसैन की गोली लगने से मौत हो गई थी। हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने न्यायालय से 82 की कार्रवाई करते हुए तीनों फरार आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा किए हैं।
खास बात यह है कि पुलिस में ढोल नगाड़ों के साथ तीनों फरार आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा किए हैं। वहीं सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किए गए हैं।