नोएडा: अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई चैकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियो ने काली अपाचे बाइक पर दो संदिग्ध लडके आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रूकने लिए पुलिस ने इशारा किया गया तो वह नही रूके और LG गोल चक्कर की तरफ भागने लगे जिनका थानाध्यक्ष द्वारा पीछा किया गया और डेल्टा कन्ट्रोल व थाना को सूचना दी गयी।
तो वही उक्त अभियुक्तो का पीछा किया तो दोनो बदमाश ‘LG गोल चक्कर से शारदा की तरफ मुडकर भागने लगे और आगे जाकर IIMT के पास कच्चे रास्ते पर बाइक छोडकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये।
जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। फिर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए फायर किये गये जिससे अभियुक्त सलमान उर्फ नोनू घायल हो गया ।
एक बदमाश रात अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया ।पुलिस ने बदमाश सलमान खान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कार व दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक अपाचे बाइक बिना नम्बर, रंग काला व एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे 5 प्राइम रंग ग्रे व एक मोबाइल सैमसंग कीपैड बरामद हुए है ।