1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में 24 घंटे के भीतर नहीं मिला, कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर नहीं मिला, कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर नहीं मिला, कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली वासियों के लिए इस बीच राहत भरी खबर सामने आयी है। पिछले 24 घंटे के अन्दर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित केस दर्ज नही हुआ है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अभी तक 30 है। जबकि इनमें से 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। वहीं एक महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

कोरोना वायरस के चलते एम्स ने ओपीडी अभी के लिए बंद कर दी है। एम्स में अब करीब 150 बिस्तर कोरोना वायरस के लिए रखे गये है। इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी में 100 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। इसके अलावा आरएमएल में 30, लोकनायक में 150, राजीव गांधी में 250 बिस्तरों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रखें गये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...