1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माँ की इच्छा पूरी करने के लिए लॉकडाउन में मोबाइल एप के जरिये किया गया निकाह, पढ़े

माँ की इच्छा पूरी करने के लिए लॉकडाउन में मोबाइल एप के जरिये किया गया निकाह, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
माँ की इच्छा पूरी करने के लिए लॉकडाउन में मोबाइल एप के जरिये किया गया निकाह, पढ़े

{ हापुड़ से तुषार की रिपोर्ट }

पुड़ एसपी आफिस पर तैनात हेड कांस्टेबिल के सभी रिश्तेदार, स्वजन व दुल्हन पक्ष के लोग अपने-अपने घरों पर रहकर ही मोबाइल एप ज़ूम के जरिए एक दूसरे से वीडियो कॉल पर जुड़ गए।

वर्दी पहने मोहसिन हापुड़ की एक मस्जिद में पहुंचे, जहां इमाम साहब व दो गवाहों की मौजूदगी में मोहसिन ने दुल्हन को वीडियो कॉल पर कबूल है..कबूल है..कबूल है बोलकर निकाह कर लिया।

इस निकाह के गवाह वीडियो कॉल पर मौजूद दोनो पक्षो के रिश्तेदार रहे,मोबाइल एप ज़ूम पर तकरीबन 100 लोग एक साथ वीडियो कॉल पर जुड़ कर बात कर सकते है।

इस निकाह में खास बात यह रही कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया और लोग एक साथ एक जगह पर जमा नही हो पाए, इस कारण ही लोग मोहसिन को बधाई देते हुए उनके इस सराहनीय कदम की जमकर प्रशांसा की है।

पिछले कुछ समय से मोहसिन की माता हमीदा बेगम दिल की बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर चल रही है,इस कारण मां ने इच्छा के रूप में पुत्र मोहसिन का निकाह करके दुनिया से रूखसत होने की बात कही।

इस कारण निकाह करना मोहसिन के लिए जरूरी हो गया इसीलिए मां की इच्छा पूरी करने के लिए उसने ने एक मोबाइल एप के जरिए शादी करने की ठानी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...