1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान गुरुवार को सुबह 11.40 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी

उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान गुरुवार को सुबह 11.40 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान गुरुवार को सुबह 11.40 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी

देहरादून: जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट, हैदराबाद में मुख्य न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे। वह तेलंगाना और कर्नाटक के संयुक्त हाईकोर्ट में जज भी रह चुके हैं। 24 दिसंबर, 1959 को जन्मे जस्टिस चौहान ने 1983 में एलएलबी की डिग्री प्रथम श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय से हासिल की थी। उन्होंने बतौर अधिवक्ता कार्य 13 नवंबर, 1983 में प्रारंभ किया। 13 जून, 2005 को वह हाईकोर्ट राजस्थान के जज नियुक्त किए गए। 10 मार्च, 2015 को उन्होंने हाईकोर्ट कर्नाटक के जज के रूप में कार्यभार संभाला था।

उत्तराखंड कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी वी विनय कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से जल्द वापस आ सकते हैं। वह बीते वर्ष सितंबर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। माना जा रहा है कि यहां आने पर उन्हें विजिलेंस, होमगाड्र्स अथवा अभियोजन का जिम्मा दिया जा सकता है। इनमें डीजी का पद खाली चल रहा है।

डीजी वी विनय कुमार की कुछ समय पहले ही पदोन्नति हुई थी। उस समय वह दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर गए थे। सूत्रों की मानें तो उन्होंने फिर से उत्तराखंड वापस आने की इच्छा जाहिर की है। इससे संबंधित पत्रावली इस समय गृह मंत्रालय में चल रही है। माना जा रहा है कि वह 15 जनवरी तक उत्तराखंड वापस आ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...