सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को लोकसभा में बताया कि देश में नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद से सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है।
नितिन गडकरी ने कहा कि नया मोटर कानून लागू हुए पांच महीने का समय बीत चुका है और इससे 15 हजार लोगों की जान बचाने में सरकार सफल रही है। साथ ही इससे विभिन्न राज्यों में होने वाली मौतों में कमी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि 2016 से 2018 के दौरान देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के करण 40983 दुर्घटनाएं घटीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि मोटर अधिनियम 1988 की धारा 185 में शराब पीकर गाडी चलाने के अपराध के लिए जेल या जुर्माने की सजा या दोनो के प्रावधान है।
नितिन गडकरी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मंत्रालय ने अनेक उपाय किए है।