नेपाल में सरकार गिरने को लेकर लगातार चौथे दिन भी सस्पेंस बना रहा। दरअसल उनकी ही पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।
लगातार चार दिन से ओली ने अपने मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल प्रचंड से बात जारी रखी है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
इसके इतर नेपाल में चीन की एम्बेसेडर होउ यांगकी लगातार नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मिलकर ओली सरकार को बचाने के काम कर रही है।
जानकारों का मानना है कि अगर ओली पीएम बने रहते है तो इसमें चीन का फायदा है इसलिए चीन चाहता है कि ओली पीएम बने रहे और पार्टी को कोई नुकसान नहीं हो।
सूत्रों के मुताबिक, प्रचंड ने ओली से साफ कह दिया है कि उनको इस्तीफा देना होगा। हालांकि, एक धड़ा ऐसा भी है जो चाहता है कि सरकार बच जाए।