देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में कोरोना के कुल मामले करीब 34 लाख के आंकड़े के पास पहुंच चुके हैं. आज देश में कोरोना के केस में सबसे बड़ा उछाल आया है. जहां एक दिन में 77 हजार 266 नए केस सामने आए और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है…वहीं देश में कोरोना से अबतक 61 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि सही होने वाले मरीजों की संख्या देश में करीब 25 लाख 83 हजार 948 पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33 लाख 87 हजार 501 हो गई है. साथ ही कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख 42 हजार 023 के करीब बचे हैं. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.83 फीसदी है. वहीं 21.93 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. जहां पर 7 लाख से ज्यादा केस हैं और करीब 23 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ICMR की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 77 लाख के करीब नमूनों की जांच की गई है.