एकता कपूर के टीवी शो काफी चरेचा में है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि जल्द ही नागिन सीजन 4 बंद हो जाएगा। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अब इसके बाद कोई भी शूट नहीं होगा। लेकिन अब खुद एकता कपूर ने सामने आकर खुलासा किया है नागिन 4 की समाप्ति जल्द होगी और उनकी योजना नागिन 5 को तुरंत वापस लाने की है।
एकता ने कहा कि हमारी टीम नागिन 4 पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाई। मैं खुद भी इस सीजन पर पर इतना फोकस नहीं कर पाई थी लेकिन अब नागिन 5 बेहतरीन होगा और मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि यह सीरियल लोगों का खूब मनोरंजन करेगा।