1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘नागिन 4’ के बाद शुरू होगा ‘नागिन 5’ : एकता कपूर

‘नागिन 4’ के बाद शुरू होगा ‘नागिन 5’ : एकता कपूर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
‘नागिन 4’ के बाद शुरू होगा ‘नागिन 5’ : एकता कपूर

एकता कपूर के टीवी शो काफी चरेचा में है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि जल्द ही नागिन सीजन 4 बंद हो जाएगा। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि अब इसके बाद कोई भी शूट नहीं होगा। लेकिन अब खुद एकता कपूर ने सामने आकर खुलासा किया है  नागिन 4 की समाप्ति जल्द होगी और उनकी योजना नागिन 5 को तुरंत वापस लाने की है।

https://www.instagram.com/tv/CAueW5cAJAM/?utm_source=ig_web_copy_link

एकता ने कहा कि हमारी टीम नागिन 4 पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाई। मैं खुद भी इस सीजन पर पर इतना फोकस नहीं कर पाई थी लेकिन अब नागिन 5 बेहतरीन होगा और मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि यह सीरियल लोगों का खूब मनोरंजन करेगा। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...