पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में युवती को अपनी हबस का शिकार बनाने वाले भट्टा मुंशी युवती के जिस्म से खिलौना बनाकर खेलने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पीलीभीत के थाना सराहमऊ उत्तरी के क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी कर रही युवती के साथ जबरन मुंशी ने किया दुष्कर्म गन्ने के खेत मे बनाये बलपूर्वक शारीरिक संबंध युवती के विरोध पर घटना को अंजाम देकर फरार हुआ।
मुंशी वही जबरन दुष्कर्म के मामले को लेकर पीड़ित युवती ने थाना सराहमऊ उत्तरी में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार ।
पुलिस को तहरीर मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी पुष्कर सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी लेते हुए दविश देते हुए आरोपी मुंशी को दो घंटो में ही घर से धरदबोच कर गिरफ्तार कर लिया आरोपी जिसका मेडिकल करबाकर जेल भेजा जारहा है।