रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है । टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे का शिकार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । वहीं, अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
Maharashtra: Five killed and at least five injured in a collision between multiple vehicles on Mumbai – Pune Expressway near Khopoli last night. The injured were taken to a hospital. pic.twitter.com/itblPUEE5X
— ANI (@ANI) February 16, 2021
मामला मुंबई- पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली इलाके का है । जहां कल देर रात कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी । दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है । जबकि करीब पांच लोग घायल है । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी ।
पुलिस दुर्घटना के शिकार लोगों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रही है । वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है । जहां उनका इलाज चल रहा है । घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है । पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है । फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।