MP NEWS: मध्य प्रदेश के सीएम ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसके मुताबिक महापौर का मानदेय 22,000 से बढ़ाकर 26,400 रुपये प्रति माह, नगर पालिका उपाध्यक्ष का मानदेय 18,000 से बढ़ाकर 21,600 रुपये प्रति माह तक करने का ऐलान किया है।
मानदेय में हुई 20 प्रतिशत वृद्धि
प्रदेश के महापौर का मानदेय 22 हजार रुपये से 26 हजार 400 रुपये कर दिया गया है, इसके साथ ही उपाध्यक्ष का मानदेय 18 हजार से बढ़कर 21 हजार 600 रुपये और वहीं पार्षद का मानदेय 12 हजार से बढ़कर 14 हजार 400 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर प्रतिमाह 7 हजार 200 रुपये, उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़कर 5 हजार 760 रुपये प्रति माह होगा और पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 प्रति माह करने का ऐलान किया है।
नगर परिषद के अध्यक्ष 4 हजार 800 के स्थान पर 5 हजार 760 रुपये, उपाध्यक्ष 4 हजार 200 के स्थान पर 5 हजार 40 रुपये और पार्षद 2 हजार 800 रुपये प्रति माह के स्थान पर 3 हजार 360 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया ।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) वेब एप्लीकेशन का लोकार्पण भी किया और सर्टिफिकेट जनरेशन प्रक्रिया की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री ने किया विशेष योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस बात का ऐलान किया कि नगरीय क्षेत्रों में लोगों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि स्थानीय लोगों को दी जाएगी।
लोगों के करों व शुल्कों के माध्यम से स्वयं की आय में सबसे अधिक वृद्धि करने वाली नगर पालिका को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे वहीं नगर परिषद को 2 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग पार्षद द्वारा जन-प्रतिनिधियों कार्यों पर किया जाएगा।
This post is written by PRIYA TOMAR