कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान बिल, 2020 पास हुआ। वहीं, सदन में आज कोरोना वायरस पर भी चर्चा हुई। फिलहाल राज्ससभा की कार्यवाही कल सुहब 9 बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई है।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरा है उन्होंने सवाल किया कि लॉकडाउन को किस आधार पर लगाया गया, और इसका क्या फायदा हुआ है। दूसरी तरफ, कोरोना पर चर्चा के लिए कम समय दिए जाने पर सांसदों ने हंगामा भी किया।
सरकार ने इस दौरान सदन को बताया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। साथ ही यह भी बताया कि पिछले छह महीने में पाकिस्तान और चीन की तरफ से सीमा पर कितनी बार घुसपैठ की घटना हुई।