1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, CM योगी की तारीफ

गाजियाबाद पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, CM योगी की तारीफ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गाजियाबाद पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, CM योगी की तारीफ

(गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)

योगी सरकार कर तीन साल पूरे होने पर मंत्री सुरेश खन्ना गाजियाबाद पहुंचे। मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही अखलेश यादव के बयान को वोट की राजनीति बताया।

इसी के साथ मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस वार्ता कर योगी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों कर बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों को अच्छा कदम बताया है। बीजेपी सरकार ने हमेशा देश के बारे में पहले सोचा है और अपने देशवासियों के हित के लिए काम किया है।

जो पहले कभी प्रदेश में कार्य नहीं हुआ है वह काम योगी सरकार के आने के बाद होने लगे। किसानों से लेकर गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई। आज भारत के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है इससे पहले देश को इतना सम्मान नहीं मिल जितना अब मिलता है। हर विदेशी भारत धूमने आते है पहले ज्यादा पयर्टकों की संख्या बढ़ी है जिसे साफ पता चलता है कि, भारत की छावी दूसरे देशों में कितनी बदली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...