1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चीन पर मिलिंद देवड़ा : एकजुट होने की बजाय हम फूट डालने का काम कर रहे

चीन पर मिलिंद देवड़ा : एकजुट होने की बजाय हम फूट डालने का काम कर रहे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन पर मिलिंद देवड़ा : एकजुट होने की बजाय हम फूट डालने का काम कर रहे

एक तरफ चीन एक मसले पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने में लगे है लेकिन उन्ही के पार्टी के युवा नेताओं का ऐसा लगता है कि पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है।

दरअसल  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मनमोहन सरकार में मंत्री रहे मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की इस नीति की आलोचना की है जिसमें वो बार बार पीएम और रक्षा मंत्री से जवाब मांग रहे है।

देवड़ा का कहना है कि इस वक़्त जब हमको चीन के खिलाफ खुलकर एकजुट होना था उस समय हम मोदी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए है।

 आगे उन्होंने कहा कि राजनीतिक कीचड़ उछालने में सब कुछ बर्बाद हो जाता है और इससे हमारी आपसी फूट उजागर हो जाती है।

आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब देवड़ा में इस प्रकार खुलकर पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दिया हो।

धारा 370 हटने के बाद भी उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का सर्मथन करते हुए कहा था कि हमे कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के लिए क्या सही है ये सोचना होगा ना की राजनीति करनी होगी।

ज्ञात हो, मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं। मिलिंद 2004 से 2014 तक दो बार सांसद रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...