1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चाइनीज सामानों का बहिष्कार,घरों में नहीं लगेगा चाइनीस मीटर

चाइनीज सामानों का बहिष्कार,घरों में नहीं लगेगा चाइनीस मीटर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चाइनीज सामानों का बहिष्कार,घरों में नहीं लगेगा चाइनीस मीटर

सीमा विवाद के चलते और भारतीय जवानों की शहादत के बाद लोगों में चीन के प्रति गुस्सा भड़का हुआ है। चाइनीज सामानों का बहिष्कार हो रहा है। इसी कड़ी में पॉवर कॉरपोरेशन ने भी बड़ा कदम उठाया है। चाइनीज उपकरणों के इस्तेमाल न करने के निर्देश को अमलीजामा पहनाने के लिए बिजली अभियंताओं ने गोरखपुर शहर के 15 हजार कनेक्शनों पर लगे चाइनीज मीटर उखाड़ने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम के जरिए मीटर नम्बर से उपभोक्ताओं के कनेक्शन व क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर पर लगी रोक हटते ही चाइनीज मीटर उखाड़कर उनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

दरअसल, पॉवर कारपोरेशन के एमडी ने चाइनीज उपकरणों का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर स्थानीय अफसरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट बिजली मीटर से वंचित 1.50 लाख कनेक्शनों में से 10 फीसदी कनेक्शनों पर लगे 15 हजार चाइनीज मीटर हटाकर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना बनाई थी। इस लॉकडाउन के कारण उस पर अमल नहीं हो पाया। अब सीमा विवाद को लेकर चीन के प्रति बढ़ते आक्रोश के बीच अब चाइनीज मीटर तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...