1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खाद्य पदार्थ को लेकर हुई बैठक,फुटकर विक्रेताओं के लिये राहत की खबर

खाद्य पदार्थ को लेकर हुई बैठक,फुटकर विक्रेताओं के लिये राहत की खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खाद्य पदार्थ को लेकर हुई बैठक,फुटकर विक्रेताओं के लिये राहत की खबर

लॉकडाउन में खाद्य प्रदार्थ से जुड़े सामग्री की कमी न हो, डोर टू डोर इसके लिए प्रशासन की तरफ से हर तरह के कदम उठाए जा रहे है। इसी के मद्देनजर आज यहाँ राजधानी स्थित नवीन गल्ला मंडी परिषद में लखनऊ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की व मंडी परिषद के साथ समन्वय बैठक हुई। बैठक में एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव एडीएम विश्व भूषण सिंह एसीपी अलीगंज राज कुमार शुक्ला अलीगंज इंस्पेक्टर फरीद अहमद मौजूद रहे।

बैठक के सम्बंध एडीएम ट्रांसगोमती ने बताया कि इस लॉक डाउन में पूरे लखनऊ में खाद्य सामग्री डोर टू डोर पहुचाया जा रहा है। इसी के संबंध में आज ये मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि फुटकर विक्रेताओं को भी ये अनुमति है कि खाद्य प्रदार्थ से सम्बंधित सामग्री गली मोहल्ले में बेचे, वहीं यहाँ मंडी व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न उसके लिये भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। इस लखनऊ में दो सबसे बड़ी सब्जी मंडी है वहां भी इसके लिए ध्यान रखा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...