1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: मृतक व्यापारी के दो परिजन भी मिले पॉजिटिव, अब कुल 92 केस, 23 हॉटस्पॉट

मेरठ: मृतक व्यापारी के दो परिजन भी मिले पॉजिटिव, अब कुल 92 केस, 23 हॉटस्पॉट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: मृतक व्यापारी के दो परिजन भी मिले पॉजिटिव, अब कुल 92 केस, 23 हॉटस्पॉट

{ राशिद की रिपोर्ट }

केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के मरीजों की संख्या ना बढ़ने देने की कोशिशें जिले में लगातार नाकाम साबित हो रही हैं।

शनिवार देर रात मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में दम तोड़ने वाले व्यापारी के दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके बाद जहां जिले में कोरोना के कुल केस की संख्या 92 हो गई है। वहीं, कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा पांच हो गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि शनिवार को मेडिकल में दम तोड़ने वाले केसरगंज के व्यापारी के दो परिजन भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। बताते चलें कि व्यापारी के पांच परिजनों को रविवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

जिनमें से दो अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मृतक व्यापारी से जुड़ी चेन को तलाशने में जुटे हैं। इसी के साथ जिले में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 23 हो गई है। हालांकि जिला सर्विलांस अधिकारी का दावा है कि अब तक 33 मरीजों को डिस्चार्ज कर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की कमर तोड़ने में कुछ हद तक कामयाब रहा है।

इसी के साथ जहां आठ हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में तब्दील हो चुके हैं, वहीं जल्द ही जिले के दो अन्य हॉटस्पॉट भी ग्रीन जोन में बदलने वाले हैं। डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार को 124 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...