{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
बुधवार को जिले में कोरोना के चार अन्य मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68 पर पहुंच गया है।
खास बात यह है कि आज भी जिन चार व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह भी जमात से ही जुड़े हैं।
लगातार मिल रहे पॉजिटिव केस के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने बताया कि कल जांच के लिए भेजे गए 157 सैंपल में से चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें से एक जमाती है और तीन मरीज पहले पॉजिटिव पाए गए एक अन्य जमाती के संपर्क में आए व्यक्ति हैं। जिसके साथ अब जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 68 पर पहुंच गया है।
इसी के साथ आज 106 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 47 सैंपल राजेंद्र नगर में सघन अभियान चला कर लिए गए हैं। यह सभी हॉट स्पॉट के रूप में सील किए गए शास्त्री नगर सेक्टर 13 केस से संबंधित हैं।
उधर, लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।