{ राशिद की रिपोर्ट }
जॉनी थाना क्षेत्र के भूपगढ़ी गांव में खेत की मेढ़ काटने को लेकर शुक्रवार को चार-पांच हमलावरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
हमलावरों ने मारपीट करते हुए किसान के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानी क्षेत्र के भूपगढ़ी निवासी संजय (52) पुत्र कृष्णपाल सिंह शुक्रवार सुबह खेत पर गए थे। इस दौरान खेत के डोल को लेकर पड़ोसी किसान हेमंत पक्ष से विवाद हो गया।
जिसके बाद कहासुनी के बाद मारपीट हुई। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद किसान संजय के सीने में गोली मार दी। किसान की मौके पर ही मौत हो गई।