{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मेरठ पुलिस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है।
मेरठ पुलिस ने उन तंग गलियों में लाक डाउन कि पालन कराने के लिए पहुंच रही है, जहां गाड़ी नही पहुंच सकती।
आज गंगानगर पुलिस ने साइकिल से पुलिसिंग की और लोगों को लॉक डाउन का पालन कराते हुए घरों में रहने की हिदायत दी और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की पुलिस की इस मुहिम को लोगों ने खूब सराहा और पुलिस पर फूल बरसा कर उसका स्वागत किया।
लोगों का कहना है इस महामारी में भी पुलिस उन तक पहुंच रही है और उनकी हर समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल निदान भी कर रही है।