{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }
मेरठ के गांधी चौराहे आश्रम पर सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों का आज नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से सम्मान किया गया।
की जिस तरह से कोरोना महामारी जैसी बीमारी में भी यह लोग अपने घरों से बाहर रहकर लोगो के घरों के बाहर से सफाई कर रहे हैं ।
इनके किसी काम को देखते हो आज इनका सम्मान किया गया जिसमें सम्मान करने वाले और सम्मान कराने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए।
दूर-दूर तक सोशल डिस्टेंसिंग का नाम ही नहीं था सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे के गले में माला डाल रहा है सम्मान के चक्कर में कोविड-19 महामारी बीमारी को यह लोग भूल गए। जब इन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के ऊपर बातचीत की गई तो यह हंसते नजर आए।
और कुछ बोलने से भी बचते नजर आए ।
जबकि लोगो से बार बार यही अपील की जा रही है कि एक दूसरे से दूरी बनाए रखे ।लेकिन ये बात लोगो की समज से परे है।