मेरठ : चोरी के वाहनों का सौदागर हाजी इकबाल का बेटा गिरफ्तार
मेरठ : थाना सदर और एएसपी इरज राज की टीम ने सोतीगंज के चोरी के वाहनों को खरीदने और बेचने के व्यापारी हाजी अबरार को गिरफ्तार कर लिया है।
हाजी अबरार इकबाल का बेटा है। जिसका नाम लखनऊ में वाहन चोरी के मामले में भी सामने आया था।
पिछले 15 दिन से एएसपी और सदर बाजार की पुलिस इकबाल के गोदाम में लगातार छापेमारी कर रही थी। उसके गोदाम के अंदर से पुलिस ने 50 इंजन और तीन गाड़ियां बरामद की थी। फॉरेंसिक लैब की जांच में इंजन और गाड़ियां फर्जी पाई गई है।
उसके बाद से इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। पुलिस ने इकबाल के बेटे हाजी अबरार को गिरफ्तार कर लिया है। हाजी अबरार से पूछताछ के बाद सामने आया कि दिल्ली और एनसीआर से हजारों की संख्या में गाड़ी चोरी कर बेच चुके हैं। पुलिस हाजी अबरार के भाई और पिता की तलाश में छापामारी कर रही है।
एएसपी इरज राज ने बताया कि लग्जरी गाडियों की चोरी कर इंजन व चैसिस नम्बर बदल कर राज्य के कई शहरों में बेचने का काम करने वाला हाजी इकबाल कबाडी के घर एवं गोदाम पर छापा मारकर 5 लग्जरी गाड़ियां और 51 गाड़ियों के इंजन के अलावा 20 वाहनों के चैसिस एवं 30 एसीएम व अन्य गाड़ियों के कटे पार्टस बरामद हुए।