{ मथुरा से पवन शर्मा की रिपोर्ट }
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमात के 21 और जमातियो को मथुरा प्रशासन ने दो मस्जिदों से अपनी कस्टडी में लेकर क्वारंटाइन के लिए भेजा है।
जबकि 3 दिन पहले भी अन्धी कुईया मरकज के इमाम समेत 6 जमातियो को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेन्टर के लिए भेज दिया था, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को लेब से अभी उनकी रिपोर्ट आने इन्तजार है।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने अन्धी कुईया मरकज के आसपास के एक किलो मीटर के इलाके को सील कर दिया है और प्रशासन इस इलाके पर काफ़ी चौकन्ना है।
अन्धी कुईया इलाके को प्रशासन ने इसलिय सील किया था की दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर मथुरा आए एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आयी थी।
इसी के तहत प्रशासन उन लोगो को चिन्हित कर रहा है जो जमातियो के सम्पर्क मे आये है । इस सम्बन्ध में सीओ सिटी आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन के आदेश अनुसार आज अन्धी कुईया मरकज व एक अन्य मस्जिद से 21 जमातियो को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की मौजूदगी मे मनोरा क्षेत्र के भोले शंकर कालेज मे क्वारंटाइन सेन्टर मे शिफ़्ट किया गया है ।