1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड की इन अदाकाराओं के प्यार में शादीशुदा मर्द हुए पागल, हेमा मालिनी-शिल्पा से लेकर इन हसीनाओं ने स्टार्स का करवाया…

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं के प्यार में शादीशुदा मर्द हुए पागल, हेमा मालिनी-शिल्पा से लेकर इन हसीनाओं ने स्टार्स का करवाया…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बॉलीवुड की इन अदाकाराओं के प्यार में शादीशुदा मर्द हुए पागल, हेमा मालिनी-शिल्पा से लेकर इन हसीनाओं ने स्टार्स का करवाया…

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली:  शादी एक ऐसा अटूट बंधन है जिसमें दो लोग जीवन भर  एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने की कसमें खाते है । शादी को सबसे पवित्र बंधन माना जाता है। इस पवित्र बंधन में आमजन से लेकर बॉलीवुड सितारें हर कोई बंधा है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारें में बताएंगे जो उन मर्दो के साथ शादी के बंधन में बंधी जो पहले से शादीशुदा थे-

  1. बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी, इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता बोनी कपूर के प्यारक की ऐसी दिवानी हुई कि उनका प्यार शादी के मंडप तक जा पहुंचा। दोनों 1996 में शादी के बंधन में बंध गए। इस रिश्ते से उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हुई। बोनी कपूर ने श्रीदेवी से पहले मोना कपूर से शादी की थी।
  2. इंजस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी से कोई छिपा नहीं है। इन्हें फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था। यह जानते हुए भी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं, हेमा मालिनी नहीं रुकीं और दोनों ने आगे चलकर शादी कर ली। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है।
  3. बॉलीवुड डीवा औऱ फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी का यूं तो कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा है लेकिन उन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। शिल्पा से पहले राज की कविता नाम की महिला से शादी हो चुकी है। कविता से तलाक लेने के बाद राद ने शिल्पा दूसरी शादी की।
  4. बॉलीवुड के मशहूर अदाकारा शबाना आजमी की के सब कोई कायल थे। शबाना ने भी इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से शादी की। जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी थी जिससे उन्होंने तलाक ले लिया था।
  5. 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी पहले से शादीशुदा मर्द से शादी की। रवीना साल 2003 में मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी के बंधन में बधी थी। रवीना से शादी करने से पहले अनिल ने अपनी पहली पत्नी नताशा सिप्पी को तलाक दिया था।
  6. कई लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि रानी मुखर्जी फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी हैं। आदित्य की पहली शादी पायल खन्ना नाम की महिला से हुई थी। इस जोड़ी की अब एक बेटी है, जिसका नाम अदिरा है।
  7. बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में शुमार करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी से तो हर कोई वाकिफ है। करीना ने सैफ से 10 साल बड़े सैफ से साल 2012 में शादी की थी। करीना से पहले सैफ की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता से हुई थी जिससे उनके 2 बच्चे है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...