नोएडा: होली का पर्व भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 29 फरवरी यानी सोमवार को होली है, जिसको लेकर सभी एक दुसरों को बधाई संदेश देना शुरु कर दिया है।
इस कड़ी में कानपुर नगर से श्रीराम ग्रुप नन्दना पतरसा के मनोज भदौरिया की ओर से सभी देश प्रदेश व शहर वासियों को होली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी है, साथ ही सभी शहर वासियों से उन्होंने अपील की है कि, होली के त्यौहार को कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाएं…
[videopress 38B3rBWD]