1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान के घोटकी में बड़ा रेल हादसा, अब तक 30 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के घोटकी में बड़ा रेल हादसा, अब तक 30 लोगों की मौत, कई घायल

By: Amit ranjan 
Updated:
पाकिस्तान के घोटकी में बड़ा रेल हादसा, अब तक 30 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। आपको बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह हादसा पाकिस्तान के घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। जहां सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई। 

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ये दुर्घटना तब हुई जब सरगोधा जा रही सर सैयद एक्सप्रेस पटरी पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई। घोटकी के डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने बताया है कि हादसे में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों ट्रेनों की बोगी में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है।

डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी और कटर की जरूरत है। बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेलवे यातायात को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच ऑपरेशन में प्रशासन की सहायता के लिए पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिक भी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

बता दें कि इस घटना की जानकारी पाकिस्तान के न्यूज चैनल ने ये जानकारी दी।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...