खबर एटा से है जहां मलावन थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मैनपुरी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक मक्के से भरा हुआ था। तेज रफ्तार होने के कारण यह ट्रक पलट गया। जिससे यह हादसा हुआ है।घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बतादें की दरअसल मलावन थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार 4 लोग खड़े हुए थे। जिसमें एक बच्ची दो महिलाएं व एक पुरुष बताया जा रहा है। मैनपुरी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक जिसमें मक्का लदा हुआ था, पलट गया।2208 AV ETAH TRUCK PALTANE SE MAUT