महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें एक उपमुख्यमंत्री, 25 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल हैं। शपथ लेने के बाद गठबंधन सरकार में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर विधायकों में बगावत शुरू हो गई है। अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के विधायक कैलाश गोरंट्याल ने इस्तीफे की धमकी दी है। उन्होने कहा कि, वो पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।
गोरंट्याल ने आगे कहा कि, वो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट से मिलेंगे और इस्तीफा दे देंगे। गोरंट्याल का कहना है कि वो तीन बार से विधायक हैं और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार मंत्री पद दिया जाएगा। गोरंट्याल के समर्थकों की ओर से भी लगातार मांग की जा रही थी कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं।