{महाराजगंज से ब्रिजेश गुप्ता की रिपोर्ट}
भारत में लगातार बढ़ रही जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए महराजगंज जिला प्रशासन ने भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती गावों के जनप्रतिनिधियों एंव ग्राम प्रधानों के साथ आज एक बैठक की है। बता दे, इस बैठक में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच, सीमावर्ती गांव में नेपाल और भारत से आवागमन पर नजर तथा सरकार द्वारा ग्रामीणों को भेजी जा रही, विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने इस बैठक में मौजूद सभी से भारत-नेपाल सीमा पर सजग रहने की अपील भी की ।
बताते चले, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी ग्राम प्रधानों को भारत-नेपाल सीमा पर सजग रहकर किसी भी आवाजाही पर नजर रखने को कहा गया, ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में मददगार साबित ना हो ।
इसके साथ ही सभी गांव में ग्रामीणों पर नजर रखकर कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत होने पर उसे फौरन जानकारी देने की अपील की गई ताकि ऐसे लोगों की जांच कराई जा सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि, सीमावर्ती ग्राम प्रधानों को सचेत किया गया है कि कोई भी व्यक्ति सीमा पार से भारत में प्रवेश न कर सके ना ही भारत से नेपाल में प्रवेश करें। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखने की अपील की गई है।