{ बृजेश की रिपोर्ट }
यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ियार विशुनपुर गांव के तालाब के किनारे लावारिस हालात में लगभग ढाई सौ आधार कार्ड बरामद हुए ।
आधार कार्ड अलग-अलग नाम के हैं, लेकिन सभी में एक जैसा फोटो लगा है । ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच बरामद सभी आधार कार्ड को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
तालाब में गांव के ही कुछ युवक मछली पकड़ने गए थे तभी युवकों ने एक पॉलीथिन में भारी संख्या में आधार कार्ड पाया जिसे देख वह सन्न रह गए।
देखते ही देखते वहाँ पूरा गाँव उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने सभी कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।
बरामद निर्वाचन कार्ड व आधार कार्ड में गांव के एक युवक का ही फोटो लगा है जिससे आशंका जताई जा रही है कि गलत नियत से फर्जी आधार कार्ड बनाया गया है।