1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घर की याद आई, तो मदरसा संचालक ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई

घर की याद आई, तो मदरसा संचालक ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
घर की याद आई, तो मदरसा संचालक ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई

पीलीभीत में नाबालिग मासूम को मदरसे में बंधक बनाकर जंजीरो से पीटने का आरोप मदरसा संचालक पर लगा है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मासूम मदरसे से भागा ,उसी बीच सूचना पर पहुँची चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जाएगी। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे की है।

12 वर्षीय मुजाहिद नूर पुत्र जाहिद नूर निवासी थाना जहानाबाद क्षेत्र से शहर के मदरसे में रहकर पढाई करता है। जिसका आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब ने उसे घर की याद आने पर जंजीरो से बांधकर शहतूत के पेड़ की लकड़ी से उसकी पिटाई करते थे। आज किसी तरह मासूम मदरसे से भाग निकला।

घटना की सूचना पर पहुँची चाइल्ड हेल्प लाइन ने मासूम को थाने ले जाकर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है। वहीं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ 2 दिसम्बर की तारीख निर्धारित है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...