भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि वह देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज है। शिवराज का यह बयान उस समय सामने आया है जब कांग्रेस के बागी विधायकों से बंगलूरू मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे मिलने से रोक दिया।
रायसेन जिला पहुंचे शिवराज सिंह ने मीडिया से कहा कि दिग्विजय सिंह देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं। उन्हें अब बागी विधायकों की याद आ रही है। जबकि विधायक उनसे मिलना भी नहीं चाहते है।शिवराज ने बागी विधायकों के द्वारा जारी विड़ियो का जिक्र किया है जिसमें कई विधायक दिग्विजय से मिलना नहीं चाहते हैं। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार टूटने की कगार पर है।
बता दें कि शिवराज सिंह चैहान ने विधानसभा में तत्काल बहुत परीक्षण की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। कोरोना वायरस के कारण विधानसभा को स्थिगित किया गया था।