{ लखनऊ से सतीश संगम की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया आज यहाँ राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोरोना वायरस बचाव से सम्बंधित यात्रियों को जानकारी दी।
इसके साथ ही बस स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए किए गए इंतजाम व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मंत्री कटारिया के साथ परिवार विभाग के एमडी राज शेखर के साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सावधानियां ही कोरोना वायरस से बचाव के मुख्य जरिये है ऐसे में हम इस बीमारी को फैलने से जितना रोकेंगे उतना ही अच्छा है।
इसके लिए जरूरी है कि हमें खुद को सेनेटाइज करें इसके साथ ही एक दूसरे से दूर रहे हाथ मिलने से बचे और साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। वहीं कटारिया ने बस स्टेशन पर हुए व्यवस्थाओ को लेकर बताया कि विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हर बस में सेनेटाइज की जा रही है। स्टेशन के अंदर आने से पहले यात्रियों के हाथ धुले जा रहे। बस गंतव्य जगह जाने से पहले बस कंडक्टर, ड्राइवर कोरोना से बचाव से संबंधित यात्रियों को जानकारी दे रहें।