1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: परिवहन मंत्री पहुंचे आलमबाग बस स्टेशन, कोरोना पर दिए टिप्स

लखनऊ: परिवहन मंत्री पहुंचे आलमबाग बस स्टेशन, कोरोना पर दिए टिप्स

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: परिवहन मंत्री पहुंचे आलमबाग बस स्टेशन, कोरोना पर दिए टिप्स

{ लखनऊ से सतीश संगम की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया आज यहाँ राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोरोना वायरस बचाव से सम्बंधित यात्रियों को जानकारी दी।

lucknow-transport-minister-arrives-at-alambagh-bus-station-tips-on-corona

इसके साथ ही बस स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए किए गए इंतजाम व व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मंत्री कटारिया के साथ परिवार विभाग के एमडी राज शेखर के साथ आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

lucknow-transport-minister-arrives-at-alambagh-bus-station-tips-on-corona

मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सावधानियां ही कोरोना वायरस से बचाव के मुख्य जरिये है ऐसे में हम इस बीमारी को फैलने से जितना रोकेंगे उतना ही अच्छा है।

lucknow-transport-minister-arrives-at-alambagh-bus-station-tips-on-corona

इसके लिए जरूरी है कि हमें खुद को सेनेटाइज करें इसके साथ ही एक दूसरे से दूर रहे हाथ मिलने से बचे और साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। वहीं कटारिया ने बस स्टेशन पर हुए व्यवस्थाओ को लेकर बताया कि विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

lucknow-transport-minister-arrives-at-alambagh-bus-station-tips-on-corona

हर बस में सेनेटाइज की जा रही है। स्टेशन के अंदर आने से पहले यात्रियों के हाथ धुले जा रहे। बस गंतव्य जगह जाने से पहले बस कंडक्टर, ड्राइवर कोरोना से बचाव से संबंधित यात्रियों को जानकारी दे रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...