1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: आरक्षण समर्थकों का एलान लॉकडाउन के बीच अनुशासन से घरो में मनाए बाबा साहब की जयंती

लखनऊ: आरक्षण समर्थकों का एलान लॉकडाउन के बीच अनुशासन से घरो में मनाए बाबा साहब की जयंती

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: आरक्षण समर्थकों का एलान लॉकडाउन के बीच अनुशासन से घरो में मनाए बाबा साहब की जयंती

{लखनऊ से आलोक पाण्डेय की रिपोर्ट}

लॉकडाउन के चलते आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उत्तर प्रदेश ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आज आरक्षण समर्थको ने यह एलान किया है कि, सभी आरक्षण समर्थको द्वारा लगातार जो गरीब परिवारों को मदत की जा रही है उसके अतरिक्त कल 14 अप्रैल सायं तक अनिवार्य रूप से 200 कुंतल राशन गरीबो में बाटने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में रखे।

बता दे, आज के दिन लगभग 50 कुंतल राशन का बटवारा गरीबो में किया गया। जिसकी शुरुवात आज सुबह से की गई। सभी आरक्षण समर्थको से यह अपील है की सरकार द्वारी जारी लॉकडाउन का पालन हर हाल में करे अपने आस-पास गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनके घरो में सोसल डिस्टेंसिंग के तहत ही राशन उपलब्ध कराए, जिससे सरकार द्वारा कोरोना माहमारी के लिए जारी निर्देशों का उलघन न हो ।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा, डा0 रामशब्द जैसवारा, केबीराम आर0पी0 केन, पीएम प्रभाकर अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल अन्जनी कुमार,, प्रेम चन्द्र, रीना रजक महेंद्र सिंह अशोक सोनकर, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास राव, प्रभु शंकर, सुनील कनौजिया ने टेलीफोन पर चर्चा कर अपने बयान में कहा सभी लगभग 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिक कल बाबा साहब की जयंती लॉक डाउन के अनुशाषन में रहकर अपने अपने घरो में मनाए और रात 7.30 बजे दीपक जलाकर बाबा साहब द्वारा बताए गये रास्ते पर चलने का ले संकल्प।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...