{ लखनऊ से आनंद की रिपोर्ट }
राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर बने टोल प्लाजा पर पुलिस ने ट्रक से जा रहे मजदूरों को पकड़ा है।
अलीगढ़ से बिहार के लिए जा रहे इन मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा है और मजदूरों ने ट्रक को भाड़े पर बुक किया था।
109 मजदूरों को ट्रक से बरामद किया गया है वहीं मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बने राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोरेन्टीन के लिए सभी मजदूरों को रखा जाएगा। दरअसल ये सभी मजदूर अलीगढ़ के एक कोल्ड स्टोर में मजदूरी करते थे।
कल देर रात अलीगढ़ से बिहार के लिए सभी मजदूर ट्रक द्वारा रवाना हुए थे और अलीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए 1,63,500 रुपये में बुक हुआ था ट्रक जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने सभी को बीच रास्ते मे उतार दिया।
मौके पर पहुंची मोहनलालगंज तहसीलदार व पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और आगे इनसे पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा।