{ लखनऊ से तबरेज़ की रिपोर्ट }
आज सुबह पीएम मोदी ने देश को दिए गए अपने संबोधन में एलान किया की देश व्यापी लॉकडाउन को अगले आदेश यानी 3 मई तक बढ़ाया जाता है और तब तक सभी पाबंदी लागू रहेगी। ऐसे में उनकी इस घोषणा के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का बयान आया है।
उन्होंने जारी किये गए वीडियो सन्देश में कहा, देश और देशवासियों के हित में पीएम मोदी का फैसला अति आवश्यक है और 15 अप्रैल के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश को फिलहाल स्थगित करते हैं।
आगे उन्होंने कहा, भारत सरकार की गाइडलाइन के अध्ययन के बाद निर्माण समिति की बैठक होगी और निर्माण समिति की बैठक के बाद कब से निर्माण शुरू होगा, उसकी घोषणा करेंगे।
वही कोरोना पर उन्होंने कहा, देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या अचानक बढ़ी है, डॉक्टर, पैरामेडिकल, पुलिस, अधिकारी, सफाई कर्मी सभी योद्धा बेहतर काम कर रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण छुपे हुए तबलीगी हैं।