लखनऊ : प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध
लखनऊ : राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करा रही है।
योगी सरकार की तरफ से अब तक 3 लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गयी हैं।
आज अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति एवं पद स्थापना पत्र वितरित करेंगे।
इस अवसर पर वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों में मौजूद सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार दिलाने की दृष्टि से 414 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया हैं।
तथा 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इसके अलावा 943 कैरियर काउन्सिलिंग शिविरों को भी आयोजित किया गया हैं।