{ सतीश की रिपोर्ट }
पुलिस कर्मियों के कोरोना के चपेट में आने की स्थिति को देखते हुए पुलिस कोरोना सहायता इकाई का डीजीपी ने किया गठन। कोरोना की रोकथाम में फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई है इकाई।
फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए गठित की गई इकाई। अपर पुलिस अधीक्षक साधना सिंह बनाई गईं इकाई की नोडल अधिकारी।
पुलिस कर्मी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और अन्य कठिनाइयों के विषय में इकाई को बता सकेंगे। 9454400544 नंबर पर फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मी नोडल अधिकारी से कर सकेंगे बात।