1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केजीएमयू शोध छात्र को भेजा सम्मान पत्र

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केजीएमयू शोध छात्र को भेजा सम्मान पत्र

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केजीएमयू शोध छात्र को भेजा सम्मान पत्र

{ लखनऊ से सतीश की रिपोर्ट }

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रो बायोलॉजी के शोध छात्र रामा कृष्णा जो तेलंगाना से विषम परिस्थितियों में लखनऊ आ कर कोरोना वायरस की जांच में मदद कर रहे हैं को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्साह बढ़ाते हुए पत्र लिखा है।

डॉ अमिता जैन के निर्देशन में शोध कर रहे रामा कृष्णा मूल रूप से तेलंगाना के खम्मम ज़िले के रहने वाले हैं। जो अपना शोध पत्र लिखने के लिए अपने गांव गए थे।

इस दौरान अचानक खेतों में काम करते हुए उनकी गाइड डॉ अमिता जैन का फ़ोन गया और उनसे कहा गया कि क्या केजीएमयू में चल रहे कोरोना मरीज़ों की जांच में सहयोग करने के लिए आ सकते हैं।

उन्हें एक घण्टे में सोच कर बताने को कहा गया। अफ़रातफ़री और अनिश्चितता के माहौल की वजह से ये बहुत मुश्किल था और उनके माता पिता भी इस महामारी के कारण तैयार नहीं थे।

ऐसे में वो घर से झूठ बोलकर 1500 किलोमीटर के सफ़र के लिए तैयार हो गए। रास्ते में एक जगह पुलिस ने भी रोका लेकिन किसी तरह आख़िरी फ्लाइट पकड़ने में कामयाब रहे।

लखनऊ पहुँच कर वो जांच के काम में लग गए। इससे पहले भी वायरस से जुड़े जांचों के दल में वो शामिल रह चुके थे और इसी वजह से उन्हें उनकी गाइड ने बुलाना ज़रूरी समझा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...