1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : सीएम योगी बोले, अनलाॅक-2 के दौरान लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए

लखनऊ : सीएम योगी बोले, अनलाॅक-2 के दौरान लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ : सीएम योगी बोले, अनलाॅक-2 के दौरान लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जुलाई से शुरू हो रहे अनलॉक-2 में केंद्र द्वारा दिए गए सभी प्रावधान लागू किए जाएंगे। प्रावधानों के अनुरूप ही सभी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

प्रदेश भर के कमिश्नर, डीएम, सीएमओ, नोडल अफसरों, कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए गए है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर सबको काम करना है।

1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ संचालित किया जाए, प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करते हुए लक्ष्य को पूरा किया जाए।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा कोविड-19 से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो, संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता की जाए।

स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय करते हुए संचारी रोग तथा कोविड-19 नियंत्रण के लिए तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...