1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री में बढ़ी कालाबाज़ारी,टीम गठित

लखनऊ: मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री में बढ़ी कालाबाज़ारी,टीम गठित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री में बढ़ी कालाबाज़ारी,टीम गठित

{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने राजधानी लखनऊ में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। नोएडा में 1 गाज़ियाबाद में 2 लखनऊ में 2 और आगरा में 7 मरीजों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राजधानी में बढ़ते वायरस को देखते हुए इमरजेंसी जैसे हालात हो गए है। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है और इसका कड़ाई से पालन करने के आदेश जारी किए है।

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक ही परिवार के दो लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिनको इलाज के लिए केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों में डर भी बना हुआ है।

लोग मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर वायरस से दूर रहने का प्रयास कर रहे है। लोगों का कहना है कि इसका ईलाज सिर्फ बचाव है क्योकि इसकी अभी कोई दवाई नही है इस वजह से जरूरी काम के लिये घर से निकल रहे है और लोगों से दूरी बना कर रख रहे है।

वहीं चेहरे पर लगाने वाले मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए। कम्पनियों ने मास्क के दाम के कई गुना बढ़ा दिए और तो और कालाबाज़ारी के चलते सेनिटाइजर का स्टॉक मार्केट से गायब है।

मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि डीएम के निर्देश पर इसको रोकने के लिए टीम लगाया गया है जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...