1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: वेतन में 30 प्रतिशत कटौती का बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया

लखनऊ: वेतन में 30 प्रतिशत कटौती का बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: वेतन में 30 प्रतिशत कटौती का बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया

{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा के माननीयों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती को लेकर बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया है।

एच.एन.एन संवाददाता से बात करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री का फ़ैसला जनता के हित मे लिया गया फैसला है और जनता को बचाना प्राथमिकता है। देश की जनता से ही विकास है। जब जनता ही नही रहेगी तो विकास की बात करना बेकार होगा।

साथ ही विकास निधि को लेकर सांसद ने कहा कि दो साल की निधि पर रोक लगी है मैं तो कहता हूं हमेशा के लिए निधि पर रोक लगा दी जाए। सांसद ने वेतन में कटौती को लेकर कहा कि पूरे एक साल का वेतन जनता के हित मे लगजाये कोई दिक्कत नही आएगी।

ग़ौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक कर कोरोना आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल के साथ सभी सांसदों के वेतन में एक वर्ष तक 30 प्रतिशत कटौती की है इसके साथ क्षेत्रों में विकास को लेकर दी जाने वाली निधि पर भी दो साल तक रोक लगा दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...