{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }
आज पुलिस ने कोरोना की बीमारी को कमाई का जरिया बनाने वाले कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ताबीज और झांड़ फूंक के जरिए तांत्रिक कोरोना भगाने का दावा कर रहा था।
अहमद सिद्दिकी नाम का तांत्रिक कोरोना से बचने के लिए 11 रुपये में बेच रहा था ताबीज़, शिकायत के बाद वजीरगंज थाने की पुलिस ने की कार्यवाही, हाथी पार्क डालीगंज क्षेत्र का यह मामला है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि झाड़-फूंक व ताबीज से इलाज संभव नहीं है। मो. अहमद सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।