पिछले साल का रबी और खरीब का सीजन अब खत्म हो गया है और रबी का फसल अब मंडियों में है।
कोरोना के चलते इस बार कृषि कार्य प्रभावित हुआ था लेकिन अब सरकार ने किसानों से फसल खरीद शुरू कर दी है।
हमने आपको पहले ही बताया था कि 15 अप्रैल से सरकार गेंहू चना और सरसो की सरकारी खरीद शुरू कर रही है और कई राज्य सरकारों में अपने अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए संभावित नियम अपना कर खरीद शुरू कर दी है।
वही अब राज्य सरकारों ने किसानों को इस वित्त वर्ष के लिए ऋण देने की भी तैयारी पूरी कर ली है।
दरअसल फसली ऋण किसानों को खेती किसानों के कार्यों में लगने वाली लागत के लिए दिया जाता है जिससे किसान समय पर खाद,बीज एवं कीटनाशक आदि समय पर ले सकें।
इस बाबत राजस्थान के प्रबंध नदेशक एपेक्स बैंक श्री इंदरसिंह ने बताया कि, वर्ष 2020–21 के लिए फसली ऋण 16,000 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
इसमें से 10 हजार करोड़ रूपये खरीफ मौसम के लिए तथा 6 हजार करोड़ रूपये रबी मौसम के लिए दिए जाएंगे।