देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। कोरोना के संकट को देखते की भारत सरकार ने जिस तेजी से निर्णय लिए उसकी प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य देश भी कर चुके है।
कोरोना वायरस से लड़ने के भारत के तरीकों की दुनियाभर में सराहना हो रही है। स्विट्जरलैंड ने भी भारत की प्रंशासा की है, लेकिन उसका तरीका थोड़ा अलग रहा है। दरअसल स्विट्जरलैंड ने आल्प्स के मैटरहाॅर्न पर्वत पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रोशनी की है।
रोशनी के माध्यम से स्विट्जरलैंड ने कोरोना महामारी से जीतने की उम्मीद और जज्बे का संदेश दिया है। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट को रिट्वीट करते लिखा कि पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ाई में एकजुट है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीतेगी।
बता दें कि पहाड़ पर 24 मार्च से कोरोना के खिलाफ दुनिया की एकजुटता का संदेश देने के लिए हर दिन अलग-अलग देशों के झंडों को दर्शाती हुई रोशनी की जाती है।