1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. लुईस हैमिल्टन ने माइकल शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

लुईस हैमिल्टन ने माइकल शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लुईस हैमिल्टन ने माइकल शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा खिताब जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

हैमिल्टन के करियर की यह 94वीं जीत है। दिग्गज रेसर हैमिल्टन का यह अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है। उन्होंने 2008 में पहली बार खिताब जीता था।

इस जीत के बाद हैमिल्टन ने ट्वीट भी किया।

35 साल के हैमिल्टन ने पिछले महीने ही पुर्तगाल ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा रेस जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उस समय भी उन्होंने माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...