ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा खिताब जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
हैमिल्टन के करियर की यह 94वीं जीत है। दिग्गज रेसर हैमिल्टन का यह अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है। उन्होंने 2008 में पहली बार खिताब जीता था।
इस जीत के बाद हैमिल्टन ने ट्वीट भी किया।
A day i’ll never forget 🏆#S7ILLRISING pic.twitter.com/O1Y6eD9iQX
— Lewis Hamilton (@LewisHamilton) November 15, 2020
35 साल के हैमिल्टन ने पिछले महीने ही पुर्तगाल ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा रेस जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उस समय भी उन्होंने माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।