लंका प्रीमियर लीग के आयोजकों की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने जा रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले क्रिस गेल, रवि बोपारा समेत कई खिलाड़ी एलपीएल के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।
कैंडी टस्कर्स टीम का हिस्सा तनवीर और कोलंबो किंग्स के रविंदरपाल टी20 टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंचने पर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। पाकिस्तान के ही वहाब रियाज और इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट के हटने पर तनवीर को विकल्प के तौर पर जगह दी गई थी।
टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने ने कहा कि उन्हें तनवीर की जगह लेने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की जरूरत होगी। हमें फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करनी होगी और तनवीर की जगह लेने के लिए किसी को ढूंढना होगा।
लंका प्रीमियर लीग आयोजकों को इससे पहले लसिथ मलिंगा के बाहर होने की वजह से भी तगड़ा झटका लगा। लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हालांकि इरफान पठान, मुनाफ पटेल और सुदीप त्यागी जैसे भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहा हैं।