1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. लालकुआं: अवैध शराब माफिया और स्मैक माफिया हुए सक्रिय,पढ़े

लालकुआं: अवैध शराब माफिया और स्मैक माफिया हुए सक्रिय,पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लालकुआं: अवैध शराब माफिया और स्मैक माफिया हुए सक्रिय,पढ़े

{ लालकुआं से योगेश की रिपोर्ट }

जहां एक ओर पूरे देश में लॉक डाउन है तो ऐसे में अवैध शराब माफिया और स्मैक माफिया सक्रिय हो चुके हैं जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

मगर लालकुआं पुलिस और तेजी से काम कर रही है, बताते चलें कि लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार ने जब चार्ज संभाला उसी दौरान लॉक डाउन की घोषणा हो गई जिसके बाद यह माफिया सक्रिय हो गए।

जिस पर कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लॉक डाउन के अंतर्गत अब तक अवैध शराब के मामलों में पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

इन लोगों से 12 पेटी अंग्रेजी, शराब 440 कच्ची पाउच और एक कार एवं पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।

इसके अलावा एनडीपीएस के 7 केस में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है इन लोगों से 35 ग्राम स्मैक जबकि सात वाहन जब्त किए हैं।

कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में जो भी लोग अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं उनके खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...