भारत में लॉकडाउन के बावजूद भी बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ललितपुर में स्वास्थ्य विभाग अब तक 34 लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज चुका है। इसमें 15 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को उन्नीस लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।
बता दे, स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले लोगों की कुंडली बना रहा है और सभी लोगों की कम्युनिटी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी जा रही हैं, ताकि, कोरोना वायरस संक्रमित की शीघ्र पहचान हो सके।
जिले में बाहर से आए लोगों में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दर्जन लोगों के गले व नाक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें दो व्यक्ति जमात में शामिल हुए थे। उन्हें एकांतवास में ग्राम रोंड़ा में क्वारंटीन रखा गया, जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी।
वहीं, दो अन्य लोगों को भी दिल्ली से आने पर क्वारंटीन में रखकर जांच भेजी थी, इसके अलावा बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी 13 बाहर से आने वाले लोगों की जांच भेजी गई, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को मिली। इसमें किसी में भी कोराना की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे स्वास्थ्य महकमा व जिलेवासियों में राहत है। हालांकि सभी को क्वारंटीन में रखा गया है।